Know about Donald trump:-
अमेरिका के अगले राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प होंगे जिन्होंने डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के 45 वें और सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होने का गौरव हासिल किया है | डोनाल्ड ट्रम्प को भारत का समर्थक कहा जा रहा है और उन्हें आतंक का सख्त दुश्मन माना जाता है इसी कारण अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने ट्रम्प का समर्थन किया था और इनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है | आइये हम अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के बारे में कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जान लें :
1) डोनाल्ड जॉन ट्रम्प एक अमेरिकी बिजनेसमैन, अमेरिकी रिअल एस्टेट कारोबारी, टीवी पर्सनालिटी, राजनेता और लेखक हैं। वर्तमान में इनकी कुल सम्पत्ति 400 करोड़ डॉलर है।
2) न्यूयॉर्क के बेहद महंगे इलाक़े मैनहैटन (अपने घर: ट्रम्प टॉवर,जो कि एक 72 मंजिला इमारत है) में रहने वाले ट्रम्प कभी नशा नहीं करते हैं |

Image source:www.trumptowerny.com
3) डोनाल्ड अमेरिका के एकलौते राष्टपति हैं जिनका खुद का "बोर्ड गेम" है। जिसका नाम "Trump:The Game" है।
4) 6 फुट और 2 इंच लंबे डोनाल्ड जॉन ट्रम्प ने तीन शादियाँ की है उनकी वर्तमान पत्नी का नाम " मैलानिया ट्रम्प" है |

Image source:Heavy.com
आजादी के बाद भारत में ग्रामीण विकास के कार्यक्रम
5) ट्रम्प अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। इस समय उनकी उम्र 70 वर्ष है इससे पहले अमेरिका में सबसे ज्यादा उम्र में राष्ट्रपति बनने वाले रोनाल्ड रीगन थे।
6) ट्रम्प 60 साल में अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो कि कभी भी गवर्नर नही रहे हैं |
7) 90 के दशक में ट्रंप के रियल एस्टेट बिजनेस को काफी नुकसान पहुंचा थी जिसके कारण1992 में “ट्रंप प्लाजा” को भी दिवालिया घोषित किया गया था ।
8) ट्रम्प ने 1999 में “रिफ़ॉर्म पार्टी” बनाई बनाकर राजनीति में भी हाथ अजमाया था लेकिन पार्टी के आंतरिक झगड़ों से तंग आकर उन्होंने फ़रवरी 2000 में ख़ुद को चुनाव से अलग कर लिया था |

Image source:Haiku Deck
9) ट्रम्प का रियल एस्टेट के अलावा कपड़ों का भी कारोबार है जिसका उत्पादन वे सिर्फ चीन और बांग्लादेश में ही करवाते है क्योंकि इन देशों में लेबर बहुत ही सस्ता है |

Image source:http://www.lifedaily.com
10) 1970 के दशक में ही ट्रंप ने घाटे में चल रहे कमोडोर होटल को 7 करोड़ डॉलर में खरीदा और बाद में 1980 में उन्होंने इस होटल को “द ग्रैंड हयात” के नाम से शुरू किया।
दुनिया के 5 सबसे अधिक ऋणग्रस्त देशों की सूची
11) ट्रम्प संगठन (पूर्व नाम एलिजाबेथ ट्रम्प & संस) एक अमेरिकी निजी स्वामित्व वाली अंतरराष्ट्रीय मिडटाउन मैनहट्टन, न्यूयॉर्क शहर में ट्रम्प टॉवर में स्थित समूह है। इसमें डोनाल्ड ट्रम्प के व्यापार के कारोबार और निवेश शामिल हैं। वर्तमान में ट्रम्प इसके चेयरमैन और अध्यक्ष के रूप में कार्य करते है| लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद उनका बेटा इस काम को देखेगा |

Image source:LinkedIn
12) 1996 से लेकर 2015 तक जीतने भी मिस यूनिवर्स, मिस अमेरिका, मिस किशोर अमेरिका प्रतियोगिताओं का आयोजन अमेरिका में किया गया है उन सबके मालिक ट्रम्प ही थे |
13) ट्रम्प एक बहुत ही प्रसिद्द लेखक है और वह 50 से अधिक किताबें भी लिख चुके हैं | उनकी कुछ किताबों के नाम इस प्रकार हैं:Trump: How to Get Rich, Time to Get Tough: Make America Great Again! Trump 101: The Way to Success, Midas Touch: Why Some Entrepreneurs Get Rich, Trump Never Give Up: How I Turned My Biggest Challenges into Success.

Image source:Amazon.com
14) "The Apprentice" ट्रम्प द्वारा होस्ट किया जाने वाला गेम शो था जिसमे भाग लेने वालों की कारोबारी क्षमता को देखा जाता था | इस शो के लिए ट्रम्प ने हर एपिसोड के लिए $ 3.75 लाख डॉलर तक लिया था |

Image source:lockerdome.com
15) ट्रम्प, WWE के भी बहुत बड़े शौक़ीन है आपने उन्हें WWE के रिंग में फाइटर का हौंसला बढ़ाते हुए भी देखा होगा |

Image source:Daily Kos
भारत ही नही पूरे विश्व को अमेरिका के इस नये राष्ट्रपति से काफी उम्मीदें हैं खासकर उन मुद्दों पर जिनकी चर्चा उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान की थी | अब ये तो आगे आने वाला समय ही बतायेगा कि ट्रम्प किस प्रकार के राष्ट्रपति साबित होते हैं |
No comments:
Post a Comment